चतरा: चतरा जिले के हन्टरगंज प्रखंड के ग्राम जावादोहर में सबरी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जदयू जिला अध्यक्ष रामाशीष कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सबरी के वंशज भुइंया जाती समाज में सबसे ज्यादा मेहनत करने का क्षमता है, लेकिन आज इस समाज सबसे ज्यादा गरीब होने का एक कारण है की समाज में सबसे बड़ा कारण अशिक्षा, शराब का सेवन, बाल विवाह जैसे कुरति मुख्य वजह हैं.
इन सभी कुरतियों को हटा कर ही समाजकों बेहतर बना सकते है. कार्यक्रम को जिला परिषद सदस्य सरमिला देवी, जयराम भारती, मुखिया दीपा भारती. चतरा विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी सह पाराडीह पंचायत के मुखिया केदार भुइंया ने सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम में सैकड़ो लोग उपस्थित थे.