रांची: रांची स्थित रांची प्रेस क्लब में मारवाड़ी युवा मंच तथा प्राण क्लिनिक द्वारा लगाए गए चिकित्सा शिविर में 266 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई. मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आधुनिक उपकरणों से लैस मोबाइल वैन के माध्यम से 120 लोगों का कैंसर, ग्लूकोज, बीपी, ब्लड शुगर, मेमोग्राफी, इंडोस्कोपी तथा एक्स-रे जांच की गई.
जांच डॉ. सीमा स्वराज तथा डॉ. संध्या ने किया जबकि टेक्नीशियन के रूप में प्रदीप कुमार और फुलीत टोप्पो ने सहयोग किया. जांच शिविर में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विशाल पाडिया, सचिव विकास अग्रवाल के साथ यश गुप्ता, सनी केडिया, अमित शर्मा, दीपक गोयनका, आशीष अग्रवाल, अमित जांगिड़, अक्षय मालपानी तथा सचिन मोदी का ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
Also Read This: लॉ छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले में फैसला बुधवार को संभव
जांच के बाद सभी लोगों को विस्तृत जांच रिपोर्ट भी दिया गया स उधर रांची प्रेस क्लब में प्राण क्लिनिक के डॉक्टरों की टीम ने भी 144 लोगों के विभिन्न तरह की स्वास्थ्य जांच किया. डॉ. दिनेश रंजन और डॉ. गीता के साथ टेक्नीशियन की टीम ने मरीजों मरीजों की जांच की. प्राण क्लिनिक द्वारा रांची प्रेस क्लब में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच लगातार जारी रहेगा.