- उपाध्यक्ष के समक्ष बीसीसीएल ने डीसी लाइन शिफ्टिंग का प्रस्ताव रखा
धनबाद: नीति आयाेग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार के समक्ष धनबाद-चंद्रपुरा रेललाइन की शिफ्टिंग का प्रस्ताव आया। मंगलवार को धनबाद पहुंचे आयोग उपाध्यक्ष को बीसीसीएल अधिकारियों ने अवगत कराया कि काेकिंग काेल का उत्पादन बढ़ाने के लिए डीसी लाइन काे शिफ्ट करना जरूरी है। डीसी लाइन के नीचे 6 पैच में आग लगी है। वहां लगभग 250 मिलियन टन काेयले का भंडार है। कोयला निकालने के लिए डीसी लाइन को शिफ्ट किया जाना चाहिए। उपाध्यक्ष ने सहमति जताते हुए कहा कि पहले वैकल्पिक रेललाइन की व्यवस्था करनी चाहिए।
कोयला निकालने के लिए जमीन देने को रेलवे तैयार
पावर प्रजेंटेशन से आयाेग के उपाध्यक्ष काे बताया गया कि उत्पादन बढ़ाने के लिए बीसीसीएल ने शॉर्ट और लांग टर्म प्लान बनाए गए हैं। इसमें डीसी लाइन के नीचे से काेयला उत्खनन भी शामिल है। आग से खतरे पर डीजीएमएस की रिपाेर्ट पर केंद्र सरकार ने 15 जून 2017 काे डीसी लाइन बंद कर दी थी। उसके बाद लाइन काे शिफ्ट करने की याेजना बनी, जिसे बाद में स्थगित कर दिया गया। डीसी लाइन के नीचे से काेयला निकालने के लिए रेलवे और काेयला मंत्रालय के बीच जमीन स्थानांतरण पर सहमति बन चुकी थी।
नीति आयाेग काे बताया गया कि डीसी लाइन के नीचे आग के कारण काेयला जल रहा है। लाइन शिफ्ट कर कोयले को निकालना चाहिए। उपाध्यक्ष ने प्रस्ताव पर सहमति देते हुए कहा कि लाइन शिफ्टिंग से पहले वैकल्पिक लाइन बननी चाहिए। राकेश कुमार, डीटी (पी एंड पी)