लोहरदगा: केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 81 वीं वर्षगांठ पर 158 वीं वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा सदर अस्पताल, लोहरदगा के संयुक्त तत्वाधान में यूनिट अस्पताल 158 बटालियन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उक्त रक्तदान शिविर में 158 वीं वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों एवं जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. आयोजित रक्तदान शिविर में 158 वीं बटालियन के कमाण्डेंट प्रभात कुमार संदवार ने स्वेच्छा से रक्तदान करते हुए रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया.
कमाण्डेंट प्रभात कुमार संदवार द्वारा लोगों को रक्तदान के लाभ के बारे में बताया गया तथा इसकी उपयोगिता के विशय में भी संक्षिप्त जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि रक्तदान से विशम परिस्थितियों में जरूरतमंदो को जीवन दान मिल सकता है. इस शिविर में अधिकारियों एवं जवानों ने कुल 54 युनिट रक्तदान किया.
इस अवसर पर कमाण्डेंट प्रभात कुमार संदवार, आलोक प्रियदर्शी पुलिस अधीक्षक लोहरदगाा, आर.वी.फिलिप, द्वितीय कमान अधिकारी, मनोज कुमार उप. कमाण्डेन्ट, विवेकाननद सिहं पुलिस उपाअधीक्षक परिचालन लोहरदगा, सी एस पटेल चिकित्सा अधिकारी के साथ अन्य अधिनस्थ अधिकारी, जवान एवं मीडिया जगत के कुछ लोग उपस्थित थे.