पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने जिले में सक्रिय हार्ड कोर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. सराईकेला थाना क्षेत्र के जंगल से गिरफ्तार किए गए नक्सली के विरुद्ध विभिन्न थानों में 15 से अधिक मामले दर्ज हैं और हाल ही में सराईकेला के एक मामले में भी यह आरोपित है. पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी से कई और मामलों का खुलासा हो सकेगा इसलिए यह गिरफ्तारी बहुत महत्वपूर्ण है.