रांची: जन औषधि दिवस पर रांची के सांसद संजय सेठ एवं राज्य सभा के सांसद महेश पोद्दार ने सीसीएल के गांधीनगर हॉस्पिटल में जन औषधि कार्यक्रम में शामिल हुए हॉस्पिटल में मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली साथ ही मरीजो के बीच हॉर्लिक्स एवं जेनेटिक दवाइयों का वितरण किया गया.
सांसद सेठ ने जन औषधि के बारे में बताते हुए कहा जन औषधि आज गरीब लोगों की जरूरत बन चुकी है अब लोगों को सस्ता और उत्तम इलाज मिल रहा है आज मोदी के प्रयास से हिंदुस्तान में हर रोज लगभग एक करोड़ लोग इसका लाभ ले रहे हैं आज पूरे देश में लगभग 6000 जन औषधि केंद्र खोले गए हैं.
आज भारत में बनी जेनेटिक दवाइयां की मांग पूरे दुनिया में हो रही है. भारत सरकार का प्रयास है हर वर्ग के लोगों को बेहतर इलाज मिल सके जन औषधि योजना से लोगों को रोजगार भी मिल रहे हैं. जन औषधि दवाइयों के बारे में लोगों को जागरुक करने की आवश्यकता है. जन औषधि की दवाइयां बहुत सस्ती और काफी कारगर साबित हो रही है, गरीब से गरीब लोगों को इसका लाभ मिल रहा है. पहले की अपेक्षा अब इलाज में कम पैसे लग रहे हैं.
पूरे देश में 31 हजार से ज्यादा हेल्थ सेंटर का निर्माण किया गया है सरकार ने सरकारी हॉस्पिटल में जेनेटिक दवा लिखना अनिवार्य कर दिया है. जेनेटिक दवाइयां भारत में ही बनाया जाती है. हर व्यक्ति को सस्ती दवा एवं सस्ता इलाज हो यह प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है इस योजना के लोकप्रियता का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है. जनता इन दवाइयों को मोदीसीन नाम दे रहे हैं.
इसके अलावा आम आदमी जन औषधि केंद्र को प्रधानमंत्री की दवाई दुकान कह रहा है सांसद सेठ ने लोगों से अपील करते हुए कहा लोग जन औषधि केंद्र से जुड़े और स्वास्थ लाभ प्राप्त करें.