पंकज सिन्हा,
लातेहार: जिले में पहली बार उपायुक्त जिशान कमर के सार्थक सोच के कारण वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी प्रखंड सह अचंल से सीधा संवाद हो सका. सबसे सुखद पहलू यह है कि वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग से महुआडाड़, गारू एवं हेरहंज प्रखंड भी जुड़ा हुआ था.
उपायुक्त कमर ने संवाद स्थापित करते हुए कहा कि आज पहली बार वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हमसब जुड़े है, अब विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए बीडीओ एवं सीओ को प्रखंड सह अंचल से जिला मुख्यालय आने की जरूरत नहीं एवं इस समस्या से निजात मिलेगा.
Also Read This: प्रत्येक लाभुक को पेंशन एवं राशन करें सुनिश्चित: जिशान कमर
इस दौरान उन्होंने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड सह अंचल में संचालित योजनाओं की जानकारी ली जाएगी एवं विकास योजनाओं में आ रही समस्याओं को जानकर समाधान कर विकास को गति दी जाएगी.
मौके पर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, आइटीडीए निदेशक विंदेश्वरी ततमा, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार, उप समाहर्ता कयुम अंसारी, जिला परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मोहन लाल मरांडी, जिला सूचना पदाधिकारी दीपक कुमार, गोपनीय के आशीष पाण्डेय समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।.
Also Read This:दक्षता के लिए प्रशिक्षण जरूरी : जिशान कमर, उपायुक्त
गति देने को लेकर बीडीओ एवं सीओ को किया निर्देशित
वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सीओ से प्रखंड सह अंचल में संचालित विकास योजनाओं की बारी-बारी से जानकारी ली एवं सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनरूप लाभूकों को विकास योजनाओं से जोड़ कर लाभ देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिए.
उपायुक्त कमर ने मातृवंदन योजना की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त किया एवं निर्धारित लक्ष्य के तहत गर्भवति महिलाओं को लाभ देने की बात कही. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को समाज कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा करने को लेकर निर्देशित किया.
इस दौरान उन्होंने निर्धारित समय पर सभी शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण करने की बात कही एवं ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी. इस दौरान सभी सीओ को लगान वसूली करने, सरकारी भूमि को चिहिंत कर बोर्ड लगाने समेत अन्य कई दिशा निर्देश दिए गए.
एसडीओ करेंगें विकास योजनाओं की समीक्षा
उपायुक्त जिशान कमर ने लातेहार एवं महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी को अनुमंडल में संचालित सभी विकास योजनाओं की समीक्षा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एसडीओ अपने क्षेत्र में पड़ने वाले प्रखंड सह अंचल वार योजनाओं की समीक्षा करें एवं संचालित योजनाओं को ससमय पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें.
Also Read This: राज्यसभा चुनाव के प्रत्याशी शहजादा अनवर के पक्ष में चलाया जनसंपर्क अभियान
राशन एवं पेंशन सुनिश्चित करने का दिया निर्देश
उपायुक्त जिशान कमर ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को प्रत्येक वैसे लाभूक को राशन एवं पेंशन के हकदार है, उनका हक देने का निर्देश दिया है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर एक भी लाभूक जो योजना का हकदार है लाभ से वंचित हुआ तो संबंधित बीडीओ एवं सीओ जिम्मेवार होंगे.