मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने आज फिर दोहराया कि कांग्रेस के विधायकों को बंगलूर में बंधक बनाकर रखा गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी विधायक जयपुर, बंगलूर और हरियाणा से वापस आएंगे, उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाना चाहिए.
शर्मा ने राजनीतिक उठापटक के बीच यहां हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा में यह बात कही. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर बंगलूर में विधायकों को बंधक बनाकर रखा गया है. उनके मोबाइल फोन छीन लिए गए हैं. उन्हें किसी से मिलने भी नहीं दिया जा रहा है. इन विधायकों पर ‘तंत्रमंत्र’ भी किया गया है. संबंधित विधायकों के चेहरे देखकर यह साफ दिखायी देता है.
ALSO READ THIS : कांग्रेस का पलटवार, कहा-झारखंड में भाजपा डूबती हुई नाव
शर्मा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि विधानसभा के कल से शुरू हो रहे सत्र के दौरान कोरोना का कितना भय है या इसको लेकर क्या कदम उठाने हैं, यह विधानसभा अध्यक्ष पर निर्भर करता है. केबिनेट की बैठक में इसको लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. लेकिन यह बात तय है कि कोरोना को लेकर सतर्कता आवश्यक है और राज्य सरकार ने इस संबंध में आवश्यक कदम भी उठाए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जयपुर, बंगलूर और हरियाणा से जो भी विधायक आ रहे हैं या आने वाले हैं, उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाना चाहिए.
विधानसभा में सरकार को सोमवार को बहुमत साबित करने के राज्यपाल के निर्देश के संबंध में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं कह चुके हैं कि सरकार फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है. लेकिन यह सब कब होना है, यह विषय अध्यक्ष का है. सदन में फ्लोर टेस्ट के बहुत से मौके आएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन कांग्रेस विधायकों को बंगलूर में बंधक बनाया गया है, उनके बारे में राज्यपाल से अनुरोध है कि वे उन्हें सुरक्षित वापस लाने में अपने प्रभाव का इस्तेमाल करें.
ALSO READ THIS: 14 दिन के लिए निगरानी में रखे जाएंगे ईरान से दिल्ली पहुंचे 234 भारतीय
शर्मा ने बताया कि केबिनेट ने राज्य के कर्मचारियों का महंगायी भत्ता पांच प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसके अलावा अन्य निर्णयों के बारे में भी उन्होंने जानकारी दी.