रांची: राज्य के नवनियुक्त पुलिस महानिर्देशक एमवी राव ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया. इस मौके पर दिल्ली जाने से पहले के एन चौबे ने एमवी राव को प्रभार सौंपा और शुभकामनाएं दी.
Also Read This: नवनियुक्त डीजीपी एमवी राव ने सीएम से की शिष्टाचार मुलाकात
बाद में पत्रकारों से बातचीत में डीजीपी एमवी राव ने कहा कि लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर पुलिस खास ध्यान देगी. उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग करने वाले प्रोत्साहित होंगे और जिले में समस्या को देखते हुए एक्शन लेंगे. उन्होंने बताया कि 100 दिनों में परेशानी दूर करने की कोशिश होगी, साथ ही जनसंवाद के माध्यम से समस्या के समाधान का प्रयास होगी.
Also Read This: एमवी राव होंगे झारखंड के नये पुलिस महानिदेशक, प्रभार मिला
पुलिस लाईन और बैरक में रहने वाले पुलिसकर्मियों की परेशानियों के संबंध में एमवी राव ने बताया कि पुलिस की लिविंग स्टैंडर्ड बढ़ाने की कोशिश होगी. ऑफिस के रहने वाले स्थानों में भी सुधार होगा. उन्होंने कहा कि किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत मिलने पर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि महिला, बच्चों, बुजुर्गों को लेकर संवेदनशील है, स्कूल, कॉलेज के शिक्षकों और बुद्धिजीवियों के साथ भी संवाद किया जाएगा और पारदर्शी व्यवस्था देने को लेकर प्रयास होगा.