बोकारो: चास नगर निगम क्षेत्र एवं बोकारो शहरी क्षेत्र को स्वच्छ, सुन्दर एवं साफ करने हेतु बोकारो स्टील प्रबंधक एवं चास नगर निगम चास के अधिकारियों के साथ उपायुक्त मुकेश कुमार ने बैठक की.
Also Read This: अगले एक महीने तक पार्टी किसी भी आंदोलन, प्रदर्शन में भाग नहीं लेगी: जेपी नड्डा
ओपन जिम तथा जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान को अगले आदेश तक बंद करें –
उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए शहर को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ पार्को, ओपन जिम तथा जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान को अभिलंब अगले आदेश तक आमजनों के लिए बंद करने का निर्देश दिया.
Also Read This: कॉल रिकॉर्ड क्यों मांग रही सरकार: कांग्रेस
विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे जलजमाव के निस्तारण की समुचित व्यवस्था करें-
चास नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डो एवं बीएसएल क्षेत्र अंतर्गत सभी सेक्टरों में लगी गंदगी एवं कचरे के अंबार को तुरंत साफ कराया जाए तथा विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे जलजमाव के निस्तारण की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश उपायुक्त मुकेश कुमार ने अपर नगर आयुक्त चास एवं सेल प्रबंधक को दिया.
बैठक में सचिव बियाडा संदीप कुमार, अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा सहित बीएसएल प्रबंधन के पदाधिकारी उपस्थित थे.