रांचीः बजट सत्र के 11वें दिन भूख से भूखल घासी हुई मौत पर सदन में हंगामा हुआ. सदन की कार्यवाही जैसे ही दिन के 11 बजे शुरू हुई वैसे ही बीजेपी विधायक भानू प्रताप शाही ने भूखल घासी की मौत का मामला उठाया.
कहा कि भूखल घासी की मौत भूख से हुई है. सरकार ने भूखल घासी के परिजनों को 25 हजार रुपए देकर मुंह बंद करने का प्रयास किया. इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए. विधानसभा की कमेटी बनाई जाए.
इसके बाद बीजेपी विधायक वेल में भी घुसे. इस बीच स्पीकर ने टोका और कहा कि प्रश्नकाल चलने दें. बीजेपी विधायक अमर बाउरी ने कहा कि भूखल घासी के मौत के जिम्मेदार अफसर पर कार्रवाई होनी चाहिए. मृतक के परिजन को 10 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की.
Also Read This:- SC ने की दोषी पवन गुप्ता की याचिका खारिज, फांसी के करीब पहुंचे चारों दोषी
प्रधानमंत्री आवास योजना हो बंदः बंधु
विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो घर बन रहे हैं, उसे दूसरे राज्य के निवासियों को दिया जा रहा है. ये आवास शिड्यूल एरिया में बन रहे हैं. यह आदिवासी-मूलवासियों के लिए है न कि दूसरे राज्य के लोगों के लिए. यह योजना बंद होनी चाहिए.