रांची: महामारी कोरोना अनेक देशों में विकराल रूप ले चुकी है. अनेक राष्ट्रों ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है. भारत के प्रधानमंत्री ने करोना से बचाव के लिए सभी जनता से अपील की है. झारखंड विकलांग जन फोरम अपने सभी सदस्यों, साथियों और उनके परिजनों सहित आम जनता से अपील करती है कि वे करोना से बचाव के लिए प्रधानमंत्री जी की अपील पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दें.
Also Read This:- निर्भया: तस्वीर को प्रणाम किया, गले लगाया और बताया कि बेटी तुम्हें अब न्याय मिला है
समझदारी, संयम, संकल्प एवं सहयोग करोना से बचाव में कारगर सिद्ध हो सकते हैं लेकिन हम करोना जैसे आपदा से सिर्फ प्रतीकात्मक उपायों से पार नहीं पा सकते. रविवार 22 मार्च का जनता कर्फ्यू महत्वपूर्ण है और सभी साथी इसमें सहयोग करें. साथ ही याद रखें यह एकमात्र उपाय नहीं न ही इससे आपके कर्तव्यों की इतिश्री होती है. आज से ही कुछ सप्ताह तक स्थिति में सुधार होने तक अति आवश्यक ना हो घर से बाहर ना निकले. कुछ लोग स्वास्थ्य लाभ के लिए मॉर्निंग वॉक पर निकलते हैं. कृपया इसके लिए मैदान, पार्क, सड़क की जगह घर के छत या अन्य एकांत खुले स्थल का उपयोग करें.
Also Read This:- मध्य प्रदेश: कमलनाथ सरकार को तगड़ा झटका, SC ने फ्लोर टेस्ट का दिया आदेश
स्थिति गंभीर है परंतु चिंताजनक नहीं अतः अफवाह फैलाने से बचे एवं घबराहट की बजाय सोच समझकर ही कदम उठाएं. उम्मीद है की आप सभी सिर्फ 22 मार्च को ही नहीं बल्कि स्थिति के नियंत्रण तक संयम, संकल्प, समझदारी एवं सहयोग का प्रदर्शन करेंगे और हम सब मिलकर करोना को मात देंगे.