रांची: सांसद संजय सेठ द्वारा आज चौथे दिन रांची के कडरू फुल टोली, डोरंडा, तुलसी चौक, एजी मोड, हिनू, रेलवे स्टेशन, चुटिया, सामलैग, रातू, नगड़ी, बुढ़मू, किशोरगंज, खादगढ़ा बस स्टैंड, हरमू के विभिन्न क्षेत्रों में मोदी आहार पैकेट भोजन का वितरण किया गया.
Also Read This: पार्षद उर्मिला यादव ने अपने स्तर से किया गरीबों के बीच अनाज का वितरण
आज 1500 पैकेट भोजन घूम घूम कर गरीबों के बीच वितरण किया गया भोजन के वितरण में छह टीमें बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में इसका वितरण किया जा रहा है. रांची में वैसे लोग जो काम के सिलसिले में रांची में फंसे हुए हैं या जो मजदूरी करने के लिए रांची में आए हुए हैं या वैसे लोग जो लोग लॉक डाउन के कारण रांची में फंसे हुए हैं, वैसे लोगों को पता लगाकर उनके निश्चित स्थानों पर भोजन पैकेट का वितरण किया जा रहा है.
करोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन होने की वजह से या व्यवस्था शुरू की गई है. यह व्यवस्था लगातार जब तक लॉक डाउन खत्म नहीं हो जाता है, तब तक यह व्यवस्था निरंतर प्रतिदिन चलती रहेगी. भोजन पैकेट का वितरण मजदूर, रिक्शा चालक, ठेला चालक, रैन बसेरा, रेलवे स्टेशन, झुग्गी झोपड़ी ऐसे लोग जो सड़क के किनारे रहते हैं, वैसे लोगों को भोजन पैकेट का वितरण किया गया.
Also Read This: दिल्ली से आ रहे मजदूर का सनौर चेकनाका पर किया निरीक्षण
पैकेट में रोटी सब्जी की व्यवस्था की गई है. भोजन में शुद्धता का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. सांसद सेठ का कहना है कि शहर का एक भी व्यक्ति भूखा ना रहे इस उद्देश्य से काम करने का निर्देश दिया गया है. इसी के निमित्त उनकी टीम दिन-रात लगी हुई है. सांसद संजय सेठ के निर्देश पर भोजन पैकेट के वितरण में रमेंद्र कुमार, मनीष साहू, संजय जयसवाल, संजीव साहू, संजय पोद्दार, हरिनाथ साहू, रजनी आनंद, भोला महतो, कंवलजीत सिंह सेंटी, चूड़ा मनी महतो, संजय साहू, शत्रुधन साहू, रवि सिंह, छतर धारी महतो, बैजू सोनी, विजय यादव, शिवम सोनी, उदित सोनी, नवनीत मेहता , हरीनाथ साहू, बलराम प्रसाद, रमेश महतो, राणा मिश्रा उपस्थित थे.