-
विधायक ने परिवार वालों को किया आर्थिक मदद और दिया बिरसा आवास
जामताड़ा: आज जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी बांकुडीह के गांगूडीह पहुंचे. जहां एक भीषण आग दुर्घटना में हेमलाल मरांडी का घर जलकर राख हो गया.
घरवालों के अनुसार, आग लगने का पता नहीं चल पाया है. ऐसे में आग लगने की वजह ना जानते हुए संदेह है कि किसी ने आग लगा दिया है.
आग दहकते देख ग्रामीणों ने सहयोग कर आग बुझाया. आग लगने की वजह से घर में रखे बिचाली, घरेलू सामान, कपड़ा, खाने की कुछ अनाज जलकर राख हो गई.
घटना से परिवारों में दुख का माहौल है. ऐसे समय में परिवारों के बीच संकट खड़ी हो गयी है
खबर मिलते ही आनन-फानन में विधायक परिवार वालों से मिलने गांव पहुंचे. विधायक जब वहां पहुंचे तो आग पूरी तरह से नहीं बुझा थ.
विधायक ने बिना परवाह किए घर में घुसकर हेमलाल की जान बचाई. जिसमें उनको भी हल्की-फुल्की चोटें आई.
आगे विधायक ने पूरे घटनास्थल का जायजा लिया. परिवार वालों की स्थिति देख कर विधायक की आंखों में आंसू छलक रहे थे.
एक तरफ जहां पूरे देश में कोरोना का कहर है तो दूसरी तरफ इस परिवार पर इतनी बड़ी आपदा से सभी लोग मायूस दिख रहे थे.
मौके पर विधायक ने परिवार वालों को आर्थिक मदद दिया और उपायुक्त से बात कर पूरी घटना की जानकारी दी.
साथ ही आग्रह किया कि इस परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत समुचित लाभ दिया जाए. उपायुक्त ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल पर सीओ को भेजा और हुए नुकसान का आकलन कराया.
मौके पर विधायक ने परिवार वालों को राशन भी दिया और सीओ के माध्यम से भी चावल उपलब्ध कराया. साथ ही बिरसा आवास का भी अनुशंसा किया जो बहुत जल्द बनकर तैयार हो जाएगा.
आगे विधायक ने कोरोना को लेकर पूरे गांव को जागरुक किया और मास्क का भी वितरण किया. विधायक के प्रयास की चर्चा पूरे गांव में हुई कि आज भी विधायक घर से बाहर निकलकर हम लोगों की मदद कर रहे हैं.
मौके पर फुया मरांडी, हेपना मरांडी, केटा मरांडी, अनिल बास्की, विनोद मरांडी, बृहस्पति मरांडी, मिस्त्री किसकु, परिमल मंडल सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे.