रांची: कोरोना की वजह से लाॅकडाउन घोषित होने से किसानों को हो रही परेशानी को देखते हुए केन्द्र सरकार ने धान खरीदारी की अवधि एक माह के लिए बढ़ा दी है.
अब राज्य के किसान 30 अप्रैल तक धान बेच सकेंगे. इससे पहले राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार को भेजे पत्र में राज्य में लक्ष्य के अनुरूप किसानें से धान की खरीद नहीं हो पाने की जानकारी दी थी.
इसके साथ ही धान की खरीदारी पूरा करने के लिए अवधि बढ़ाने की मांग की थी. इस वर्ष राज्य सरकार ने तीन लाख टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा था. इसकी तुलना में दो लाख छत्तीस हजार टन धान की खरीदारी हुई है.
Also Read This: तबलीगी जमात पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 960 विदेशी नागरिक ब्लैक लिस्ट, वीजा रद्द
अभी तक धान की सबसे अधिक खरीददारी पूर्वी सिंहभूम जिले में हुई है. इसके अलावा कोडरमा, बोकारो और जामताड़ा में भी धान की खरीददारी लक्ष्य से नब्बे प्रतिशत से अधिक हुई है.
धान खरीददारी की सबसे खराब स्थिति गढ़वा जिले की है. राज्य के आठ जिलों में पचास फीसदी से कम धान खरीदा गया है. इन जिलों में लातेहार, पलामू, रामगढ़, खूंटी, गोड्डा, पाकुड़ और चतरा शामिल हैं.