रांचीः हजारीबाग जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आइसोलेशन वार्ड से मरीज के बाहर निकलने का मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है. अब जिला प्रशासन यह जांच करने में जुट गया है कि मरीज आइसोलेशन वार्ड से निकलकर कितने लोगों के संपर्क में आया. कहां-कहां वह रूका. इसमें प्रशासन की भी लापरवाही सामने आ रही है.
स्वास्थ्य़ मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बताते चलें कि वह आइसोलेशन वार्ड से निकल कर शहर के झंडा चौक पर गया. वहां उसने लिट्टी खाया और चाय भी पी.
जानकारी के अनुसार, वहीं के मेडिकल स्टोर में भी गया. इसके बाद प्रशासन सकते में आ गया है. वहां के आस-पास के सभी दुकानों को सील कर दिया गया है. अब यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि वह कितने लोगों के संपर्क में आया है.
आसनसोल से पैदल पहुंचा था विष्णुगढ़
कोरोना पॉजिटिव मरीज कुछ दिन पहले आसनसोल से पैदल अपने गांव विष्णुगढ़ प्रखंड पहुंचा था. उसके जांच में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. उसके बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था.