ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में 14 अप्रैल का लॉकडाउन की घोषणा की है. इसके साथ ही अन्य राज्यों की लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की अपील पर केंद्र सरकार विचार कर रही है.
इसी बीच ऐसी खबर है की ओडिशा ने लॉकडाउन की अवधि को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है. ऐसा करने वाला ओडिशा पहला राज्य बन गया है.
Also Read This: सादगी के साथ हुई शादी, सिर्फ दो बराती लेकर पहुंचा दूल्हा
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, इसी के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने 14 अप्रैल को खत्म होने वाले देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ाकर 30 अप्रैल, 2020 तक कर दिया है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू किए गए 21 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने वाला ओडिशा देश का पहला राज्य है.
गौरतलब है कि यह फैसला देश में बढ़ते महामारी के मरीजों को देखते हुए लिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में अब तक कुल 5,734 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 166 लोगों की मौत हो चुकी है.