अमेरिका: विश्व की महासत्ता देश अमेरिका ने कोरोना वायरस के आगे घुटने टेके दिए है. यहां मौत का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. अमेरिका में कोरोना से 24 घंटे में 2108 लोगों की मौत हो गयी. वहां स्थिति बेहद भयावक हो गयी है. हर दिन हजारों की संख्या में लोग मारे जा रहे है. अमेरिका में हो रहे मौत के आकड़ों ने दुनिया को हिलाकर रख दिया है. कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है.
कोरोना का अब नया केंद्र अमेरिका बन चूका है. अमेरिका में लगातार चौथे दिन बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है. अमेरिका पहला ऐसा देश बन गया है जहां कोरोना महामारी की वजह से एक दिन में 2000 से अधिक मौतें हुई हैं. इसकी जानकरी जॉन हॉप्किंस विश्वविद्यालय ने दी है.
दुनियाभर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 16 लाख से अधिक हो चुकी है और इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख के पार चला गया है.
कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद अमेरिका में महज तीन हफ्तों में 1.68 करोड़ अमेरिकी नागरिकों की नौकरी चली गई है. इससे यह जाहिर होता है कि महामारी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को किस कदर घुटनों के बल ला दिया है.
ब्रिटेन और न्यूयार्क में मरने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि और जापान में संक्रमण के नये मामले बढ़ने तथा भारत के घने बसे शहरों में तेजी से संक्रमण बढ़ने से यह स्पष्ट हो गया है कि लड़ाई अभी खत्म होने से दूर है.
न्यूयार्क में लगातार तीसरे दिन मृतकों की संख्या 800 के करीब रही. राज्य में अब तक 7,000 लोगों की मौत हुई है, जो अमेरिका में हुई 18,000 से अधिक मौतों की करीब आधी संख्या है.