रांची: हिंदपीढ़ी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज के आने के बाद इस एरिया को बीते छह दिन से सील कर दिया गया है. लोगों को यहां परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर डोर स्टेप राशन डिलीवरी रविवार को की गई लेकिन सोमवार को जिन 16 ऑटो के माध्यम से पीडीएस डीलर ने डोर स्टेप डिलीवरी की वे हिंदपीढ़ी आने से इंकार कर दिए. इसके कारण सुबह से डिलीवरी का काम ठप रहा. दोपहर के बाद 8 ऑटो की व्यवस्था की गई, जिसके माध्यम से डिलीवरी का काम किया गया. करीब 500 लोगों को अनाज पहुंचाया गया. वहीं, शनिवार की शाम व रविवार को अब तक 1500 लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. मालूम हो कि हिंदपीढ़ी क्षेत्र के वार्ड नंबर 21, 22 और 23 में लाल और पीला कार्ड धारियों के घर तक खाद्यान्न पहुंचाने का निर्देश डीसी राय महिमापत रे ने दिया है. डोर स्टेप डिलीवरी के लिए एफसीआई गोदाम से गुरु नानक स्कूल परिसर में खाद्यान्न लाया गया है. यहां से संबंधित डीलर टेंपो के माध्यम से कार्ड धारियों को डोर स्टेप डिलीवरी कर रहे हैं.
Also Read This: महासंकट और असहनीय परीक्षा की घड़ी में चतरा ने देश के समक्ष पेश किया मिसाल
गेंहू की बजाय चावल देने की मांग
रांची नगर निगम के वार्ड नंबर 21, 22 और 23 में पड़ने वाले हिंदपीढ़ी क्षेत्र के कार्डधारक गेंहू की बजाय सिर्फ चावल देने की मांग कर रहे हैं. दरअसल शहरी क्षेत्र में कार्डधारक को सदस्यों की संख्या के अनुसार प्रति सदस्य 3 किलो चावल व दो किलो गेंहू देने का प्रावधान है, जबकि, ग्रामीण क्षेत्र में चावल दिया जाता है. इधर, हिंदपीढ़ी सील किए जाने से लोगों को गेंहू पिसवाने में परेशानी हो रही है. ऐसे में उन्होंने मांग की है कि उन्हें चावल ही दिया जाए. इस संबंध में एसओआर मीना ने बताया कि इन तीनों वार्ड के कार्डधारकों को चावल देने के लिए विभाग के अपन मुख्य सचिव से आग्रह किया गया है. विभाग का जो निर्देश मिलेगा उसके अनुसार कार्य किया जाएगा.
Also Read This: शांति एवं सादगी पूर्वक रूप से मनाया गया बैसाखी पर्व