रांची: वैश्विक महामारी घोषित नोवेल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते रांची जिले में जारी लॉकडाउन के दौरान मुख्यमंत्री दीदी किचन से गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भरपेट भोजन मिल रहा है.
रांची जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में चल रहे मुख्यमंत्री दीदी किचन के माध्यम से गरीब, असहायों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.
उपायुक्त रांची राय महिमापत रे के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री किचन का संचालन किया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान असहाय, गरीब, मजदूर और जरूरतमंदों के सामने भोजन की समस्या ना हो इस उद्देश्य से रांची जिला प्रशासन की ओर से यह पहल की गई है.
विभिन्न पंचायतों में संचालित 303 मुख्यमंत्री दीदी किचन से गरीबों का पेट भर रहा है. 14 अप्रैल 2020 को इन सभी मुख्यमंत्री दीदी किचन के माध्यम से 31405 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया.
इन सभी केंद्रों पर भोजन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन किया जा रहा है. जरूरतमंदों के बीच कम से कम 3 फीट की दूरी निर्धारित कर उन्हें भोजन वितरित किया जा रहा है.
संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी द्वारा नियमित अंतराल पर इन केन्द्रों द्वारा किए जा रहे भोजन वितरण का निरीक्षण भी किया जा रहा है.
लॉकडाउन अवधि में विभिन्न प्रखंडों में रूरल हाट भी लगाया जा रहा है. दिनांक 14 अप्रैल 2020 को बुढ़मू में एक, ओरमांझी में एक, तमाड़ प्रखंड में एक और इटकी में दो रूरल हाट लगाया गया. जहां से लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की.