रांची: कोरोना की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन रांची द्वारा युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है. उपायुक्त रांची राय महिमापत रे के नेतृत्व में यह कार्य संचालित हो रहे हैं. सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के कार्यों की लगातार समीक्षा की जा रही है. प्रतिदिन सुबह और शाम में बैठकें की जा रही हैं.
Also Read This: 11.8 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
उपायुक्त रांची राय महिमापत रे की अध्यक्षता में को सभी हिंदपीढ़ी क्षेत्र में आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति हेतु बनाए गए कोषांगों के वरीय और नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई.
उपायुक्त ने स्पष्ट शब्दों में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों तथा दंडाधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोरोना की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है. हिंदपीढ़ी के गली 21, 22 और 23 को सील किया गया परन्तु इस इलाके में रहनेवाले लोगों को सभी आवश्यक सुविधाएं ससमय मुहैय्या कराना आप सबकी सामुहिक जिम्मेदारी है. कोई भी पदाधिकारी या कर्मी इस कार्य में तनिक भी कोताही न बरतें.
Also Read This: हर व्यक्ति तक भोजन पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता: मुख्यमंत्री
उपायुक्त ने मुख्यमंत्री आहार का पैकेट हिंदपीढ़ी के सभी परिवारों को परसों तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. सिविल सर्जन द्वारा तैयार मॉड्यूल के अनुसार जिला भू अर्जन पदाधिकारी प्रशिक्षण का कार्य कर रही हैं. पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दी जा रही प्रशिक्षण को बेहतर तरीके से संचालन करने को कहा गया. ट्रेनिंग गुणवत्ता पूर्ण हो और ससमय पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षित कर्मी तैयार करने तथा सम्बंधित रिकॉर्ड का संधारण हेतु निर्देशित किया गया.
क्वॉरेंटाइन सेंटर की समीक्षा के क्रम मेंअपर समाहर्ता से विस्तारपूर्वक जानकारी ली गई. क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की समीक्षा की गई.
Also Read This: लॉकडाउन के बीच EPFO ने दिखाई सक्रियता, बांटे 946 करोड़ रुपये