दिल्ली: देश में लॉकडाउन के बीच सरकार ने दर्शकों को पुराने सीरियल्स का खास तोहफा दिया. दूरदर्शन पर 80 और 90 के दशक के कई सीरियल्स को दोबारा प्रसारित किया गया है. इनमें रामानंद सागर की रामायण और बीआर चोपड़ा का महाभारत सीरियल काफी चर्चा में हैं. इन दोनों की सीरियल को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. पुराने सीरियल्स को मिल रहे प्यार को देखते हुए अब दूरदर्शन ने अपने दो और पुराने पौराणिक सीरियल्स को दोबारा प्रसारित करने का फैसला किया है.
Also Read This: मिसाल: भूखे बच्चों के लिए मसीहा हैं पुलिस ऑफिसर राजेश कुमार सिन्हा
इन दो पौराणिक सीरियल्स का नाम लव कुश और श्रीकृष्णा है. ये दोनों सीरियल 90 के दशक के चर्चित सीरियल में से एक हैं. लव कुश ‘उत्तर रामायण’ के नाम से जाना जाता है. इसका प्रसारण 19 अप्रैल से रात नौ बजे होगा. जबकि सुबह 9 बजे रात वाले एपिसोड का रिपीट टेलीकास्ट होगा. इस बात की जानकारी प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने ट्विटर के जरिए दी है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि श्रीकृष्णा का भी दोबारा प्रसारित करने की योजना पर काम को रहा है.