रांची: कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में फंसे लोगों को नव युवक संघ, हटिया लगातार सहयोग कर रहा है. बीते 25 दिनों से राजकीय मध्य विद्यालय, हटिया में प्रतिदिन लगभग चार सौ गरीबों व जरूरतमंदों को भोजन कराया जा रहा है.
इसके अलावा जरूरतमंदों को राशन देने के साथ वृद्ध आश्रम, हेसाग में वृद्धों को भोजन की व्यवस्था की जा रही है. बुधवार को नव युवक संघ, हटिया ने इलाके में रोजाना साफ सफाई व्यवस्था संभाल रहे नगर निगम के 60 कर्मियों को राशन उपलब्ध करवाया.
जिसमें नव युवक संघ के अध्यक्ष गोपाल उपाध्याय, महासचिव रंजन, मनीष सिंह, मिथिलेश सिंह, अमित, विजय, आनद, आकाश, विश्वजीत,जुगेश,निखिल अनीश,धीरज ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.