रांची: चीन में पनपने के बाद पूरी मानव संस्कृति को अपने चपेट में लेने को आतुर कोविड-19 ने मनुष्य के जीवन से जुड़ी सभी पहलुओं पर अपना असर डाला है. हालांकि विश्व के अनेक देशों में इस महामारी का असर कम जरूर दिख रहा है। पर इस महामारी के डर ने उन देशों की भी जीवनशैली को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
भारत में लोकतंत्र के मर्यादित स्तंभ न्यायपालिका ने भी कोविड-19 से सुरक्षा को देखते हुए जिलों में बंद विचाराधीन कैदियों को पैरोल पर छोड़ने का निर्देश दिया है. वहीं झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के बाद बुधवार से रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में जरूरी मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुरू हुई. इस संबंध में जिले के बार कौंसिल के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में बुधवार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई शुरू हुई है. अगर यह सफल होती है तो न्यायाधीश अधिवक्ताओं के आवेदन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही सुनवाई करेंगे. अधिवक्ताओं को इसके लिए अपने मोबाइल या लैपटॉप पर न्यायिक कार्यों से जुड़ा ऐप डाउनलोड करना होगा जिसके बाद जिले के अधिवक्ता यह सुविधा प्राप्त कर सकेंगे.