रांची: झारखंड की राजधानी रांची के हॉट स्पॉट हिन्दपीढ़ी थाना क्षेत्र से बुधवार को कोरोना संक्रमित एक और मरीज मिल. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 107 हो गयी है. इससे पहले सुबह में जामताड़ा जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमित पाया गया है.
जिले के उपायुक्त ने बताया कि कुंडहीत प्रखंड का रहने वाला व्यक्ति पश्चिम बंगाल से वापस जामताड़ा लौटा और पिछले 14 दिनों से क्वारंटाइन में रह रहा था.
जिले में कोरोना संक्रमित दूसरे व्यक्ति की पुष्टि हुई है. इस मरीज के कोविड-19 संक्रमित होने के बाद उस क्वारंटाइन सेंटर में उसके साथ रहने वाले अन्य लोगों का भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है.