यूपी की मऊ सीट से सुभासपा के विधायक और बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को हेट स्पीच मामले में कोर्ट ने दो साल की सजा सुना दी है.
अब्बास को शनिवार की सुबह ही कोर्ट ने इस मामले में दोषी करार दिया है। मऊ के सीजेएम डॉ.केपी सिंह की अदालत ने इस मामले की सुनवाई के बाद आज अपना फैसला सुनाया। अब्बास के खिलाफ यह केस 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान मऊ के पहाड़पुरा मैदान में एक चुनावी सभा में अफसरों को धमकी दिए जाने के बाद दर्ज किया गया था।