कोडरमा: कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत एसपी कोठी आवास के समीप बुधवार को एक कार और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। वहीं अन्य पाँच लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मृतक मोटरसाइकिल सवार करमा निवासी सुनील यादव (35 वर्ष), पिता ईश्वर यादव और घायल चाराडीह कैलाश साव (40 वर्ष), पिता छोटु साव करमा से कोडरमा की ओर मोटरसाइकिल (जेएच12जे/6010) से आ रहा था। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक कार (जेएच01यू/0310) ने ओवरटेक करने के क्रम में बाइक में जोरदार टक्कर मारते हुए पेड़ से जाकर टकरा गया।
Also Read This:-BNN Breaking: आरोपों से घिरे हैं झारखंड के चार आइएफएस अफसर, प्रोन्नति बाधित

इस दुर्घटना में कार चालक प्रमोद कुमार (40 वर्ष), पिता विंदेश्वर प्रसाद, उनकी पत्नी राखी रानी (35 वर्ष), बेटी सृष्टि शर्मा (10 वर्ष) और बेटा आदित्य शर्मा (07 वर्ष) भी घायल हो गया। ग्रामीणों के द्वारा सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ इलाज के दौरान मोटरसाइकिल चालक सुनील यादव की मौत हो गई।
Also Read This:- टेक्नोलॉजी का फ़ायदा उठा रहे अपराधी , एंड्रॉयड एप के माध्यम से खाताधारकों के बैंक एकाउंट से उड़ा रहे पैसे
चिकित्सक ने कार चालक प्रमोद कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए रिम्स (रांची) रेफर कर दिया गया। वहीं सभी घायलों का इलाज किया सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

