मायानगरी मुंबई की माया किसी से छिपी नहीं हैं. बॉलीवुड की चमक, बिजनेस टायकून का घर, कभी न सोने वाला शहर अपने रियल एस्टेट डील्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है. कभी यहां 400-500 करोड़ में फ्लैट बिक जाते हैं तो कभी जमीन. अब एक डील फिर से सूर्खियां बंटोर रहा है. 855 करोड़ रुपये में हुई ये प्रॉपर्टी डील चर्चा में है. मुंबई के पॉश इलाकों में से एक अंधेरी कॉर्मिशियल और रेसिडेंशियल हब बन गया है. बड़े-बड़े ऑफिसेस से लेकर जानी-मानी हस्तियों के घर इस इलाके में है. दरअसल ये डील बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र (Jitendra) से जुड़ा है. भले ही वो फिल्मों से दूर हो, लेकिन करोड़ों की संपत्ति उनके पास है. हाल ही में जितेंद्र ने अंधेरी स्थित अपनी एक प्रॉपर्टी बेची है. मई 2025 इस प्रॉपर्टी के लिए जितेंद्र को 855 करोड़ रुपए मिले हैं. ये जमीन एक्टर के बेटे तुषार कपूर ने बेची है. इस सौदे में 8.69 करोड़ रुपये तो सिर्फ स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस चुकाई गई है.
.
.
मुंबई के अंधेरी स्थित प्रॉपर्टी डील में 9664.