रांची: दो दिनों से कांटैक्ट स्क्रीनिंग करने हिंदपीढ़ी जा रही टीम को वहां के लोगों का विरोध झेलना पड़ रहा था. गुरुवार को भी स्क्रीनिंग की टीम गई थी. लेकिन विरोध के कारण स्क्रीनिंग नहीं ही पाई. इसके बाद डीसी और एसएसपी पहुंचे, काफी समझाने पर लोग स्क्रीनिंग के लिए राजी हुए. गुरुवार को देर रात प्रशासन की टीम स्क्रीनिंग करने हिंदपीढ़ी पहुंची.
Also Read This: तबलीगी जमात पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 960 विदेशी नागरिक ब्लैक लिस्ट, वीजा रद्द
आज भी होगी स्क्रीनिंग
हिंदपीढ़ी में आज भी स्क्रीनिंग की जाएगी. दो दिनों पहले नाला रोड में मलेशिया की एक महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. वो महिला यहां जमात में शामिल होने आई थी.