दिल्ली: दिल्ली पुलिस के एसएचओ पर सिपाही से मारपीट करने का आरोप लगा है. ये मामला दिल्ली के रोहिणी जिले का है. सोमवार रात दिल्ली पुलिस के प्रेम नगर थाना एसएचओ और उनके सिपाही के बीच मास्क पहनने को लेकर जमकर बहसबाजी हुई.
Also Read This: झारखंड से बाहर फंसे झारखंडवासियों की मदद हेतु ऐप की लॉन्चिंग आज
इसके बाद कॉन्स्टेबल ने एसएचओ पर डंडा मारने का आरोप लगाया है. दरअसल, इलाके में राउंड के दौरान ड्यूटी कर रहे सिपाहियों के बीच कॉन्स्टेबल जोगेंद्र के मुंह पर मास्क नहीं लगाने पर उसकी जमकर क्लास लगाई. दोनों में इस मुद्दे को लेकर तनातनी हुई.
कॉन्स्टेबल ने SHO पर पीटने का आरोप लगाया है. मामले की जानकारी अधिकारियों को मिली तो उनका कहना है कि जांच की जा रही है. दोनों पक्षों के आरोपों की जांच के बाद कार्रवाई होगी.

