सरायकेला: सरकार गठन के बाद पहली बार राज्य सरकार के निर्देश पर राज्यभर में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुनने और अविलंब निदान करने का फरमान जारी किया गया है.
इसी क्रम में सरायकेला- खरसावां जिले के उपायुक्त ए दोड्डे ने बुधवार को गम्हरिया प्रखंड के बुरूडीह पंचायत में जनता दरबार लगाया.
आपको बता दें कि गम्हरिया प्रखंड का सबसे पिछड़ा इलाका अगर कोई है तो वो बुरूडीह पंचायत है. इस पंचायत में आज भी मूलभूत समस्याओं का घोर अभाव है. जिले के उपायुक्त ने इसे महसूस भी किया. जहां करीब दस किलोमीटर सड़क पर सफर कर आयोजन स्थल पर पहुंचते ही उपायुक्त ए दोड्डे ने तत्काल सड़क बनाने का निर्देश जारी किया.
वैसे कई समस्याओं का उपायुक्त ने ऑन द स्पॉट समाधान किया. वहीं उपायुक्त के समक्ष मौजूद जनता ने खुलकर अपनी समस्याओं को रखा. क्षेत्र के डीलर की मनमानी की शिकायत मिलते ही उपायुक्त ने तत्काल उनका लाइसेंस रद्द करने का निर्देश दिया. साथ ही क्षेत्र में बिजली- पानी और सड़क से संबंधित समस्याओं को जल्द से जल्द निदान करने का भरोसा दिलाया.
इस दौरान सरायकेला एसडीओ, गम्हरिया बीडीओ, सीओ, बिजली एवं पेयजल विभाग के प्रतिनिधि, मुखिया आदि मौजूद रहे.