बिहार : सरस्वती पूजा में नहीं बजेगा डीजे, मूर्ति विसर्जन पर भी रोक
पटना: बिहार में सरस्वती पूजा के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं. ये नई गाइडलाइंस कोरोना को ध्यान में रखते हुए बनाई गई हैं, इसके तहत पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. सरस्वती पूजा के दौरान डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी.
इतना ही नहीं, अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी आयोजकों को प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. इसके अलावा इस बार प्रशासन की ओर से मूर्ति विसर्जन की भी अनुमति नहीं दी गई है. बता दें कि 16 फरवरी को सरस्वती पूजा है और इसे बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इसके लिए आयोजन डीजे से लेकर बैंड तक का आयोजन करते हैं.
सस्वती पूजा को लेकर पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को इसके लिए बैठक की.