रांची: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रांची में वह के छात्रों को नोटिस जारी कर के सख्त हिदायत दी गयी है. जो लोग होली की छुट्टी में घर गए थे और अब तक आउट ऑफ स्टेशन हैं, उनको प्रबंधन द्वारा कहा गया है कि अभी वो कुछ दिन घर पर ही रुके. कम से कम एक हफ्ते.
Also Read This: BIT मेसरा का प्रबंधन, अनुशासन और स्टूडेंट्स का भविष्य उज्ज्वल है : हेमंत सोरेन,
ये हिदायत कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप के कारण दे गयी है. जैसा की हम जानते है कोरोना के कारण 2 लोगो की जाने जा चुकी है और झारखंड में अभी तक ऐसा कोई मामला देखने को नहीं मिला है. लेकिन BIT में देश के अलग राज्यों के छात्र पढ़ते हैं. प्रबंधन में इतना बड़ा फैसला इस लिए लिया है की कोई भी संग्दिध छात्र कॉलेज में इससे फैलाएं नहीं, जबतक प्रबंधन ऐसी परिस्थिति से निपटने के उपाय न कर ले.
वैसे तो ऐसा नोटिस बोहोत कम सुनने और देखने को मिलता है पर प्रबंधन ने ऐसा कदम इसलिए उठाया है कि दूसरे राज्य से लौटने वाले छात्रों में से अगर कोई संक्रमित हो तो वो किसी दूसरे को संक्रमित ना करे. इसके कारन BIT में छात्रों की भरी कमी देखने को मिल रही है.
इसके अलावा छात्रों को नोटिस में एक और हिदायत दी गयी है कि जबतक किसी छात्र को मेडिकल इमरजेंसी नहीं हो तब तक वो कॉलेज कैंपस के अंदर ही रहे.