रांची/जमशेदपुर: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने टाटा स्टील में हुए वर्ष 2019-20 के वार्षिक बोनस समझौता पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह एक बेहतर बोनस समझौता है. टाटा प्रबंधन व टाटा वर्कर्स यूनियन इसके लिए बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 और आर्थिक मंदी से जब पूरे विश्व के उद्योग जगत त्रस्त है.
वहीं टाटा स्टील में टाटा की गौरवमय परंपरा के अनुरूप वार्षिक बोनस समझौता हुआ है. यह मजदूर हित का श्रेष्ठ उदाहरण है. मैं समझता हूं कि इस बोनस समझौते में टाटा स्टील ने एक बार फिर कर्मचारियों के प्रति अपनी सहृदयता का परिचय दिया है. इस बोनस से टाटा प्रबंधन और टाटा वर्कर्स यूनियन दोनों की प्रतिष्ठा बढ़ी है. मैं दोनों को धन्यवाद देता हूं.