सुरसंड (सीतामढ़ी): थाना क्षेत्र कुम्मा महारानी स्थान एनएच 104 पर मंगलवार देर संध्या में अल्पसंख्यक एकता मंच के प्रखंड अध्यक्ष मो0 मकसूद के नेतृत्व दर्जनो के संख्या में अपने अपने हाथों में कैंडिल जलाकर गुलनाज खातुन को हत्यारे को फांसी देने के मांग व सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. इसके बाद एक सभा में परनीत हो गया.
सभा की अद्यक्षता अल्पसंख्यक एकता मंच के प्रखंड अध्यक्ष मो0 मकसूद ने किया. अध्यक्ष मो0 मकसूद ने सुशासन के सरकार में प्रतिदिन लूट, हत्या, अपहरण, गैंगरेप, जलाकर मार देने की घटना घट रही है.
उन्होंने कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार, अफसर शाही है. सभा को संबोधित करने के साथ साथ कैंडिल मार्च में शामिल लोगों में मो0 गुलाब, सतीश कुमार, श्याम राम, मो0 मुन्ना, मो0 लालबाबू, मो0 राजा, मो0 शकील खान, मो0 कैश, मो0 आमुनालह, मो0 मनीर, मो0एहशान सहित दर्जनों अल्पसंख्यक एकता मंच के कार्य कर्ता कैंडिल मार्च में शामिल थे.