© 2019 - BNN BHARAT NEWS ( सच के साथ ) . All Rights Reserved.
रांची: विधानसभा चुनाव के दौरान रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के आईटीआई बस स्टैंड के निकट वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने 2 लाख 10 हजार रुपये को जब्त किया है. पुलिस जब्त राशि के मामले में वाहन मालिक को कागजात पेश करने का निर्देश दिया है.