नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद और नोएडा समेत देश की राजधानी दिल्ली से भ्रष्टाचार के चौका देने वाले मामले सामने आए हैं. यहां तब हर कोई दंग रह गया जब सीबीआई के अफसरों के ही घर सीबाआई की टीम पहुंच गयी. दरअसल, भ्रष्टाचार के आरोप में केंद्रीय जांच ब्यूरो के अधिकारियों ने चिन्हिंत अधिकारियों के घर छापेमारी की है.
गाजियाबाद और दिल्ली में सीबीआई की छापेमारी
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद में एक पूर्व अधिकारी के घर अचानक सीबीआई ने दस्तक दी और पूरे घर की तलाशी ली. इसके साथ ही दिल्ली ओर नोएडा में भी चिन्हिंत अधिकारियों के घर टीम ने अचानक पहुंच कर छापेमारी की. बता कि गाजिबाद में जिस अधिकारी के घर की तलाशी ली गई उनका नाम आर के ऋषि बताया गया है. ऋषि सीबीआई अकादमी गाजियाबाद में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं. सूत्रों का कहना है कि उनके ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं.
सीबीआई के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप
इसके बाद सीबीआई की टीम ने भ्रष्टाचार के अन्य मामलों में सीबीआई के एक अधिकारी के कौशांबी स्थित घर में छापेमारी की. ऐसी जानकारी मिली है कि टीम सुबह करीब 8 बजे शिवालिक टावर पहुंच गई थी. इस छापेमारी के दौरान करीब 12 लोग टीम में मौजूद थे. अधिकारियों ने एक बजे तक घर में तलाशी अभियान चलाया. इसके बाद टीम दिल्ली के कई चिन्हिंत इलाकों में छापेमारी की. यहां भी भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में सीबीआई के अधिकारियों के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.