रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी बेकाबू हो चुकी है. ऐसे में प्रशासन द्वारा इसे कंट्रोल में लाने के लिए सख्त एक्शन लिए जा रहे हैं. दरअसल राज्य के 18 जिलों में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. इन 18 जिलों में से 5 जिलों में लॉकडाउन शुरू भी कर दिया गया है.
बता दें कि जांजगीर-चांपा, सूरजपुर, गरियाबंद, सरगुजा और कोरबा में कल से लॉकडाउन लग जाएगा. वहीं रायगढ़, बलरामपुर, बिलासपुर, महासमुंद में बुधवार से लॉकडाउन होगा.
राज्य सरकार द्वारा एहतियातन कई कदम उठाए गए हैं. इनके मुताबिक छत्तीसगढ़ आने वालों के कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होना अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही यह रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.
बता दें कि राज्य सरकार ने महाराष्ट्र से लगी सीमाओं को सील करने का आदेश दिया है. साथ ही निर्देश दिया है कि वहां से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच की जाए. बता दें कि राज्य के 80 फीसदी अस्पतालों में ऑक्सीजन मशीनों को देने को लेकर सभी आक्सीजन संयंत्रों को आदेश दिया गया है.

