लखीसराय: लखीसराय प्रखंड के खगौर पंचायत स्थित माता गायत्री मंदिर में सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव के नेतृत्व में एक बैठक की गई. जिस बैठक में किऊल नदी पर रेल पुल के बगल में किऊल नदी पर सड़क पुल बनाने को लेकर चर्चा की गई.
ग्रामीणों द्वारा किऊल गायत्री मंदिर में सड़क पुल बनाने की मांग को लेकर विधायक के द्वारा संघर्ष समिति का गठन भी किया गया. सभी ने मिलकर अपनी आवाज को सरकार तक पहुंचाने का फैसला लिया गया.
साथ ही बैठक में कोरोना से बचाव को लेकर भी जागरूकता फैलाने की बात पर चर्चा की गई. ग्रामीणों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक में भाग लिया.
गायत्री मंदिर-पथलाघाट लखीसराय सड़क पुल बनाने के काम को लेकर सूर्यगढ़ा विधायक की अगुआई में मिल कर चलने का निर्णय लिया गया.
सूर्यगढ़ा विधायक प्रहलाद यादव ने कहा कि पिछले कई सालों से इस पुल को बनाने को लेकर प्रयासरत रहे हैं. इस पुल को लेकर पटना में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष दो बार असरदार तरीके से अपनी बात को रखे हैं.
अगले वर्ष लाल पहाड़ी पर बुद्धिस्ट धरोहर के निरीक्षण के दौरान भी मुख्यमंत्री को याद दिलाया गया. इस पुल के लिए ₹60 करोड़ भी कार्य के लिए राशि की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है. लेकिन प्रशासनिक अस्तर से स्वीकृति नहीं मिलने के कारण पुल बनाने के कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है.

