बिहार: कोरोना संक्रमण के बीच बिहार में पैक्स चुनाव को स्थगित कर दिया गया है. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने पैक्स चुनाव को तत्काल स्थगित करने का आदेश जारी किया है. संयुक्त सचिव रंजना कुमारी ने इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए सभी जिलों को इसकी सूचना दे दी है.
दरअसल, बिहार में पैक्स चुनाव के लिए 18 जुलाई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होनी थी. सूबे के 887 पैक्सों में चुनाव कराया जाना था. इसके लिए तैयारियां भी चल रही थी, लेकिन अब खराब मौसम का हवाला देते हुए चुनाव को स्थगित कर दिया गया है. हैरानी की बात यह है कि प्राधिकार ने अपनी अधिसूचना में कहीं भी कोरोना का जिक्र नहीं किया है.

