रामगढ़: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए संबोधन में बताए गए उपायों पर जिला प्रशासन के साथ आम नागरिक भी अमल कर रहे हैं.
रामगढ़ के नए बस पड़ाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव संजय गोयंका के पहल पर यात्रियों को हाथ धोने के लिए हैंड वॉश और पानी की व्यवस्था की गई है.
Also Read This: कोरोना का अभी तक कोई इलाज नहीं मिला है, उपाय सिर्फ बचाव है: अमित सिन्हा
बस स्टैंड में एजेंट यात्रियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चला रहे हैं.
इस संबंध में संजय गोयनका ने बताया कोरोना वायरस को विश्व महामारी घोषित किया जा चुका है. देश में इस वायरस से बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है.
जन सहयोग के बिना सरकार का प्रयास सफल नहीं हो पाएगा. इसलिए नए बस पड़ाव में यात्रियों को जागरूक करने के लिए हाथ धोने की व्यवस्था की गई है.