-
पूरी दुनिया में कंफर्म संक्रमितों की संख्या 1.91 लाख
-
भारत में संक्रमित लोगों की संख्या 166, तीन की मौत
रांची: कोरोना वायरस से ज्यायदा तेजी से अफवाहें फैल रही है. इसका प्रतिकूल प्रभाव देखे को मिल रहा है. अफवाहों का असर बाजार पर भी पड़ रहा है. मांस-मछली की बिक्री घट गई है. सेनिटाइजर और मास्क की मांग बढ़ गई है. अफवाह के कारण अब लोगों की जान तक बन आई है. वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. शक में एक व्यक्ति की पिटाई कर दी गई.
Also Read This: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज ने 7वीं मंजिल से लगाई छलांग, मौत
इस सबके बीच बीएनएन भारत की टीम के रिसर्च में वायरस को लेकर कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं.
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में खुलासा
- पूरी दुनिया में अब तक कुल कंफर्म संक्रमित व्यक्ति 1,91,127
- पूरी दुनिया में संक्रमण से मरने वालो की संख्या महज 7,807
- लोकल ट्रांसमिशन से संक्रमण 80 से ज्यादा देश में फैला
- पूरी दुनिया में 160 मामले इम्पोर्टेड ट्रांसमिशन से फैलने के आये
- नेपाल की स्थिति सबसे बेहतर, 54 दिन पहले सिर्फ एक मामला आया था सामने
Also Read This: बढ़ती जा रही संक्रमित मरीजों की संख्या, तेलंगाना में हाई अलर्ट जारी
इसे भी जानें
- रिपोर्ट के मुताबिक जब यह बीमारी किसी देश में संक्रमित व्यक्ति द्वारा फैलता है तब इसे लोकल ट्रांसमिशन कहते हैं.
- जब यह वायरस एपिक सेंटर से संक्रमण व्यक्ति द्वारा किसी देश में पहुचता है, तब यह इम्पोर्टेड ट्रांसमिशन कहलाता है.
- इस रिपोर्ट के अनुसार कोरोना या कोविड 19 के ज्यादातर मामले इम्पोर्टेड ट्रांसमिशन के हैं.
- कुछ मास्क और सेनेटाइजर कंपनियां लोगों को डराकर अपना व्यापार बढ़ाने में लगी है.
भारत में 166 मामले
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 166 हो गये हैं. इसमें 141 भारतीय नागरिक और 25 विदेशी नागरिक शामिल हैं. देश में अब तक कोरोना वायरस के कारण 3 मौतें हो चुकी हैं. यह रिपोर्ट गुरुवार की सुबह 9 बजे तक है.
मरीज ने की आत्महत्या
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के एक मरीज ने आत्महत्या कर ली है. मरीज ने 7वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. 35 वर्षीय मृतक हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से वापस लौटा था. जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस से पीड़ित शख्स पिछले एक साल से सिडनी में रह रहा था। नोडल अधिकारी के जरिए बताया गया कि मरीज को शाम करीब 9 बजे आईजीआई हवाई अड्डे से एक संदिग्ध कोरोना मरीज के रूप में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके सिर में दर्द भी था.
Also Read This: SC ने की दोषी पवन गुप्ता की याचिका खारिज, फांसी के करीब पहुंचे चारों दोषी
भारतीय नागरिक की पिटाई
इजरायल में एक भारतीय नागरिक को चीन का बाशिंदा होने के शक में पीट दिया गया. इजरायल के तिबिरास शहर में दो लोगों ने मणिपुर निवासी 28 वर्षीय अम शलेम शिंगशॉन को ‘चाइनीज’ कह कर बुलाया.फिर ‘कोरोना-कोरोना’ चिल्लाए. इसके बाद उन्होंने शिंगशॉन को पीट दिया.इस घटना में शिंगशॉन को गंभीर चोटे आई. वह हमलावरों को यह समझा रहे थे कि वह चीनी नागरिक नहीं बल्कि भारतीय हैं. उन्हें कोरोना वायरस नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी. बताया गया कि यह घटना शनिवार की है. शिंगशॉन तीन साल पहले परिवार के साथ इजरायल आये थे.
क्या है कोरोना वायरस
कोरोना वायरस का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है. इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है. इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था। अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है.
क्या हैं लक्षण
डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके प्रमुख लक्षण हैं. इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है. बहुत हद तक इसके लक्षण भी सामान्य फ्लू की तरह ही होते हैं. जैसे तीव्र ज्वर, सर्दी, गले की खराश, ऐंठन आदि.
Also Read This: नाली विवाद को लेकर महिला समेत दो लोगों की हत्या
बचाव के उपाय
– खुद को इसके रोगियों से दूर रखें. अगर आप इसकी चपेट में आ जाएं तो दूसरों को इससे बचाएं.
– आपके आसपास इस रोग के फैलने की आशंका हो, तो नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक कर रखें. एक बार इस्तेमाल करने के बाद रूमाल फेंक दें.
– खांसने और छींकने के बाद हाथ साबुन से धोएं.
– आंखों, मुंह और नाक को छूने से बचें, अन्यथा इसकी चपेट में आ सकते हैं.
– रोगी ऑफिस या भीड़ वाली जगह पर न जाएं.
बरतें जरूरी सावधानी
– अपनी नाक और मुंह को ढक कर रखें.
– खांसते या छींकते हुए अपनी नाक और मुंह को टिश्यू या मुड़ी कोहनी से ढकें.
– सार्वजनिक स्थानों, सार्वजनिक यातायात के साधनों में कुछ भी छूने या किसी से हाथ मिलाने से बचें.
– सब्जी और फलों को खाने से पहले अच्छी तरह धोएं.
– जिन देशों या जगहों पर इस बीमारी का प्रकोप फैला है, वहां यात्रा करने से परहेज करें.
– घर को साफ रखें और बाहर से आने वाली चीजों को भी साफ करके ही घर में लाएं.