लखनऊ: देवेंद्र सिंह चौहान को महानिदेशक अभिसूचना (इंटेलिजेंस) के पद पर तैनाती दी गई है. देवेंद्र सिंह चौहान हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से यूपी कैडर में वापस लौटे है. चौहान 1988 बैच के डीजी रैंक अफसर हैं. वहीं, दो अन्य आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने आईपीएस देवेंद्र सिंह चौहान को केंद्र से वापस मांगा था. बीती मार्च में ही महानिदेशक के पद पर प्रोन्नत देवेंद्र सिंह चौहान फिलहाल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में महानिरीक्षक (आइजी) के पद पर तैनात थे. केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश सरकार की मांग पर चौहान को उनके मूल कैडर में भेजने की स्वीकृति दे दी थी.

