रांची: कोरोना वायरस महामारी के कारण किए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान किसी भी गरीब एवं असहाय को भूखा ना रहना पड़े.
इसके लिए रांची क्लब द्वारा पिछले 5 दिनों से रांची के विभिन्न क्षेत्रों में दिन का भोजन पानी वितरण किया जा रहा है.
आज डोरंडा, पहाड़ी मंदिर, एवं जगरनाथपुर धुर्वा में भोजन एवं सुखा राशन का भी वितरण किया गया. प्रशासन के सहयोग से आज 600 लोगों को भोजन कराया गया एवं 350 सूखा राशन दिया गया.
जिसमें चावल 2 किलो, आलू 1 किलो, प्याज 500 ग्राम, दाल ढाई सौ ग्राम, सत्तू 200 ग्राम, नमक 500 ग्राम एवं साबुन एक पीस.
रांची क्लब के अध्यक्ष राजेश शाहदेव ने बताया कि सभी सामान को एक थैले में रख कर जिला प्रशासन के सहयोग से 300 से 350 पैकेट हर दिन भोजन के साथ सूखा राशन का भी वितरण किया जा रहा है.
लगभग 10,000 पैकेट वितरण करने का हमारा लक्ष्य है. इस कार्य को करने में हमारे सबसे बड़े सहयोगी रांची न्यूरोलॉजिकल ट्रस्ट के ट्रस्टी राजीव मित्तल, डॉक्टर सुनील गुप्ता एवं डॉ प्रकाश चंद्रा का सहयोग मिला है.