रांची: कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं सहकारिता मंत्री बादल ने भरोसा दिलाया है कि अगले वर्ष से किसानों को समय पर उन्नत स्थानीय बीज उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी.
भाजपा विधायक मनीष जायसवाल के एक अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर में कृषि मंत्री ने बताया कि राज्य में किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज ससमय उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा ई-निविदा के माध्यम से भारत सरकार व राज्य सरकार के उपक्रम से बीज आपूर्ति कराया जा रहा है.
विगत वर्ष में सरकारी संस्थाओं नेशनल सीड कॉरपोरेशन और उत्तर प्रदेश बीज निगम से बीज किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सेंटर रेनफेड अपलैंड राइस रिसर्च सेक्शन हजारीबाग एक रिसर्च सेंंटर है, जहां नये प्रभेद विकसित किए जाते है, परंतु उनके द्वारा प्रमाणित बीज का उत्पादन नहीं किया जाता है.
कृषि मंत्री ने बताया कि राज्य में 2016-17 में झारखंड स्टेट एग्रीकल्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड का गठन किया गया है, जिसके द्वारा के.भी.के के तकनीकी देखरेख में गठित बीज ग्राम द्वारा उत्पादित बीज का क्रय कर किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है.
वहीं मनीष जायसवाल द्वारा मांग की गयी कि राज्य के मौसम के अनुकूल स्थानीय स्तर पर तैयार बीज का वितरण से किसानों को बेहतर लाभ मिलेगा, सरकार ने इस पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.