नई दिल्ली:- मोस्ट अवेटेड फिल्म मास्टर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म कल यानी 13 जनवरी को रिलीज हुई थी. अब इस फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ चुका है.फिल्म समीक्षक रमेश बाला ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है कि फिल्म विजय द मास्टर ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 5.74 करोड़ रुपये की कमाई की है.कोरोना काल में पहली दिन 5.74 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस काफी बड़ी मानी जा रही है. फिल्म के फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर ऐसा लगा रहा है कि लोगों को विजय और विजय सेथुपथी की फिल्म बेहद पसंद आई है.यह एक तमिल फिल्म है, जिसे तेलुगू के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है.
