रांची: भारत में जनसंख्या विस्फोट का खतरा बढ़ता जा रहा है. इस मामले में सरकार को अविलंब संज्ञान लेने की जरूरत है. स्थिति विस्फोटक हो और देश की व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो, इससे पहले ही केंद्र सरकार को इस मामले में बिल लाकर कठोर कानून बनाने की जरूरत है. उक्त बातें रांची के सांसद संजय सेठ ने लोकसभा में चर्चा के दौरान कही.
Also Read This: CAA, NRC व NPR के खिलाफ विस में प्रस्ताव पारित करने की मांग
उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि देश में बेतहाशा जनसंख्या वृद्धि हो रही है जो आने वाले दिनों के लिए खतरनाक संकेत है. वर्तमान समय में भारत की जनसंख्या 130 करोड़ हो चुकी है.
Also Read This: 15 मई से पहले किसानों को बीजों का हो वितरण: कृषि मंत्री
आजादी के समय यह संख्या 10 करोड़ के आसपास थी और जनसंख्या बढ़ने की गति यदि यही रहती है तो 2027 तक हम चीन को भी पीछे छोड़ देंगे. 2050 तक की माने तो हमारी जनसंख्या 160 करोड़ से अधिक होगी.