एक्शन में सरकार:बदले गए भू राजस्व सचिव और स्वास्थ्य सचिव
Ranchi: राज्य सरकार ने भू राजस्व सचिव और स्वास्थ्य सचिव को बदल दिया है. भू राजस्व सचिव के पद पर पदस्थापित के के सोन को अब स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई है वहीं स्वास्थ्य सचिव के पद पर पदस्थापित नितिन मदन कुलकर्णी को दक्षिणी छोटानागपुर का प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया है. वही एटीआई के महानिदेशक अपर मुख्य सचिव एल खियांगते को भू राजस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. कार्मिक ने शुक्रवार को इस का आदेश जारी कर दिया.
