नई दिल्ली: चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस का असर भारत में भी एक व्यापक स्तर पर देखने को मिल रहा है. अब तक भारत में कोरोना वायरस के 84 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें कोरोना वायरस से अबतक दो लोगों की मौत हो चुकी है. पहली मौत कर्नाटक के कलबुर्गी में हुई थी जबकि दूसरी मौत देश की राजधानी दिल्ली में हुई है.
केंद्रीय सरकार इससे निपटने के लिए संभव प्रयास कर रही है. इन्ही प्रयासों के बीच केंद्रीय सरकार नें ये ऐलान किया है कि कोरोना वायरस से मरने वालों के परिजनों को सरकार के तरफ से 4 लाख रूपए मुआवजा स्वरुप दिया जायेगा.
मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि 84 पुष्ट मामलों में 17 विदेशी नागरिक शामिल हैं. इनमें इटली के 16 पर्यटक और कनाडा का एक नागरिक है। गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोविड-19 को एक महामारी घोषित किया है। गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अनिल मलिक ने कहा था कि केवल चार भारत-नेपाल सीमा चौकियां संचालित रहेंगी और भूटान तथा नेपाल के नागरिकों के लिए देश में वीजा मुक्त प्रवेश जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि करतारपुर गलियारे को बंद करने का निर्णय विचाराधीन है