शादी से पहले दूल्हा फरार, एफआइआर
मधुपुरः मधुपुर के पटवाबाद गांव में अपनी बरात लेकर विवाह के लिए आया एक युवक दुल्हन के घर पहुंचने से पहले ही रास्ते से भाग निकला. इस कारण दूल्हन के घर विवाह की तैयारियां धरी रह गई. विवाह रविवार दोपहर को होना था.
दूसरी ओर दूल्हे के भागने के गम में लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की. घरवालों ने किसी तरह उसकी जान बचा ली. सोमवार को यह मामला मधुपुर महिला थाने पहुंचा, जिसमें लड़की के पिता ने दूल्हे के पिता पर दहेज का आरोप लगाते हुए महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इधर, लड़के के पिता ने भी अंजुमन कमेटी के सदर सचिव व महिला थाने में आवेदन देकर कहा है कि मेरे बेटे शहबाज की शादी आपलोगों ने तय की है. मेरा बेटा शादी नहीं करना चाहता है. कहता है कि जबरन शादी कराने से वह आत्महत्या कर लेगा. उसके बेटे की उम्र 21 साल है, जबकि लड़की की उम्र उससे अधिक है. पुलिस दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है. महिला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.